कोरोना से जंग: क्वारंटीन खत्म होने को है अभी तक नहीं मिली डिग्निटी किट
गांवों में बनाए गए कई क्वारंटीन सेंटर्स पर अभी तक डिग्निटी किट पहुंचा नहीं सका है। इस बीच रविवार से सोमवार तक 50 फीसदी लोगों को क्वारंटीन की 14 दिन की अवधि पूर्ण हो जाएगी। जिले के तहसील प्रशासन का कहना है कि जिनका क्वारंटीन अवधि पूर्ण हो गया, डिग्निटी किट उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
असल में पंचायती राज विभाग को क्वारंटीन सेंटर संचालन की जिम्मेदारी मिली लेकिन शासन से बजट राजस्व विभाग के पास आया। तब तक पंचायती राज विभाग ने अपने स्तर पर जिले के 1352 ग्राम पंचायतों में प्राथमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत भवन समेत अन्य सामुदायिक भवन में कुल 1395 क्वारंटीन सेंटर बना कर 28 मार्च से बाहर के प्रदेशों से लौटे लोगो को क्वारंटीन करना शुरू किया। कुछ दिन बाद बजट मिला तो जिला प्रशासन जरूरी सामान की खरीद कर प्रक्रिया में जुटा।
गुरुवार को ही डिलेवरी मिलते ही तहसीलवार डिग्निटी किट वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए। लेकिन शुक्रवार को ही अधिकारियों के संज्ञान में आया कि 12 अप्रैल तक 55-60 फीसदी का 14 लोगों का क्वारंटीन की अवधि पूर्ण हो जाएगी। लिहाजा सभी तहसीलों ने ब्लाकों से सूची मंगाकर समीक्षा कर रही हैं कि कितने लोग क्वारंटीन सेंटर में बचेंगे। उन्हें ही डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाएगा।
‘‘तहसील क्षेत्र के ब्लाकों से रिपोर्ट मंगाई जा रही है। क्वारंटीन सेंटरों पर कितने लोगों का क्वारंटीन पीरियड पूरा हो गया, कितने बचे हैं और उनका समय कब पूरा होगा। समीक्षा कर वितरण शुरू कराया जाएगा।’’
डॉ संजीव दीक्षित, सदर तहसीलदार
डिग्निटी किट में मिलेंगी ये चीजे
डिग्निटी किट में 3000 मच्छरदानी, 2000 बाल्टी, 1000 आलआऊट लिक्विडएटर, 3000 कपड़ा धोने का साबुन, 1000 माचिस, 3000 मोमबत्ती, 6000 पैकेट मीठा बिस्कुट, 3000 पैकेट टूथपेस्ट, 3000 टूथ ब्रश, 3000 तौलिया, 3000 हेयर आयल, 3000 कंघी और 1000 बोतल हार्पिक मिलेगा।