वाराणसीः कोरोना पॉजिटिव मरीज की सेहत में हो रहा सुधार, फिर से लिया गया सैंपल

वाराणसीः कोरोना पॉजिटिव मरीज की सेहत में हो रहा सुधार, फिर से लिया गया सैंपल


वाराणसी में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसकी सेहत में काफी सुधार है। डॉक्टरों का मानना है कि वह जल्द इससे उबर जाएगा। डॉक्टर अभी उसे एंटीबायोटिक दवाएं दे रहे हैं। वहीं पॉजिटिव मरीज और उसके परिवार के लोगों का बुधवार को फिर से कोरोना वायरस का सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।


फूलपुर थाना क्षेत्र के 30 वर्षीय युवक दुबई से आया था। यहां जब उसका चेकअप किया गया तो वह कोराना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद हड़कंप मच गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के 6 लोगों की कोरोना जांच कराई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें होम कोरेंटाइन में रखा गया।


इस दौरान स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर बनाए हुए था। बुधवार को फिर पीड़ित और उसके सभी परिवारीजनों का फिर से सैंपल लिया गया, जिसे जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने बाद ही डॉक्टर आगे की रणनीत तय कर पाएंगे। कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज कर रहे डॉ. रामा कृष्णा ने बताया कि मरीज की स्थिति काफी सामान्य है। उसकी सेहत में काफी सुधार है। हम लोग उस पर नजर बनाए हुए हैं। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।  


परिवार की रहती है चिंता 
आइसोलेशन वार्ड के डॉक्टरों का कहना है कि वह सामान्य तौर पर चल-फिर रहा है। समय पर उसे भोजन और दवाएं दी जा रही हैं। मनोरंजन के लिए उसके पास मोबाइल है। डॉक्टरों से बार-बार ये पूछता है कि मैं ठीक हो जाऊंगा कि नहीं। उसे अपने परिवार के लोगों की ज्यादा चिंता रहती है। परिवार के लोगों के बारे में डॉक्टरों से बार-बार पूछता रहता है।