कोरोनाः पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आजमगढ़ मेडिकल कालेज को दिया एक करोड़

कोरोनाः पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आजमगढ़ मेडिकल कालेज को दिया एक करोड़


कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव ने राजकीय मेडिकल कालेज व सुपरफेसिलिटी हास्पिटल की सुध ली है। उन्होंने बुधवार को कालेज को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने हास्पिटल के डाक्टरों व स्वास्थकर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट व कोरोना टेस्टिंग किट के लिए यह धनराशि देने की बात कही है। उन्होंने अपने सांसद निधि से यह धनराशि देने की घोषणा करते हुए अन्य से भी ऐसा करने की अपील की है। इस बीच एमएलसी यशवंत सिंह ने आजमगढ़ और मऊ को कोरोना की जांच में उपयोग आने वाले कीट  के लिए साढ़े 12 लाख, साढ़े 12 लाख रुपये देने की घोषणा की है। 


चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फेसिलिटी हास्पिटल में अभी तक कोरोना वायरस की जांच नहीं होती है। इस समय यहां बीस बेड का आईसोलेशन वार्ड , जिसमें डेढ़ सौ का स्टाफ काम कर रहा है। जिले भर में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपलिंग केवल यहीं हो रही है। इनके पास अपने स्वास्थ कर्मियों व डाक्टरों के लिए अभी तक पांच दिन का ही पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट बचा हुआ है। इतने ही दिन की जांच किट मौजूद है। इस किट में सैंपल लेने के बाद उसे केजीएमयू लखनऊ भेजा जाता है। नोडल अफसर डॉ. दीपक पांडे ने बताया कि इसके बाद का बजट भी शासन से आ गया है, संबंधित आर्डर भी किए जा चुके हैं।


इसके पहले मंगलवार को ही लालगंज सांसद संगीता आजाद ने पचास लाख, लालगंज विधायक सगड़ी वंदना सिंह ने 15 लाख,गोपालपुर विधायक नफीस अहमद ने 10 लाख रुपये अपनी अपनी निधि से देने संबंधी पत्र मुख्य विकास अधिकारी को भेजा था।